बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) बीएसए मुकुल आनंद पांडेय द्वारा 7 अप्रैल को गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को शासन के आदेश पर बंद कराने की नोटिश पर म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र में पाँव फैलाए शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है। लेकिन वर्षों से चल रहे तमाम अबैध विद्यालयों को बंद कराने के लिए मौके पर अभी तक जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है। म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय से सटे बीडीओ एडीओ बीईओ की नाक के नीचे चल रहे गैर मान्यता प्राप्त बेथल इंग्लिश मीडियम स्कूल का समाचार प्रकाशित होते ही एबीएसए ने अपने डाकियों के माध्यम से गैर मान्यता प्राप्त कुछ विद्यालयों को नोटिश भेज कर विद्यालय बंद करने का फरमान तो दे दिया है लेकिन मौके पर स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है। शिक्षा माफिया इसे सिर्फ कागजी कोरम बता कर बीएसए और एबीएसए की नौटंकी बता रहे हैं। मिली जानकारी पर गौरकरे तो म्योरपुर के जरहा न्याय पंचायत में लगभग आधा दर्जन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय वर्षो से संचालित है। इंग्लिश मीडियम और स्मार्ट शिक्षा का सब्जबाग दिखा कर तथाकथित विद्यालय संचालकों द्वारा परिषदीय विद्यालयों की जम कर बुराई और सरकारी व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर अभिभावकों और छात्रों को लुभा कर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। बताया जाता है कि जहां जहां पर प्राइवेट स्कूल संचालित होते हैं वहां के सरकारी स्कूल धीरे धीरे बर्बाद होने लगे हैं अधिकारी इन प्राइवेट स्कूलों को निजी लाभ में संरक्षण देने में पीछे नहीं हटते। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि सरकार के अधिकारी ही सरकारी स्कूलों और व्यवस्थाओं पर उंगली उठाने वाले इन प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं। जरहा न्याय पंचायत के पिंडारी ग्राम पंचायत में तीन बखरीहवा में दो बीजपुर में तीन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय वर्षो से संचालित है। क्या यह स्कूल इस साल बीएसए के 7 अप्रैल के आदेश पर एबीएसए द्वारा बंद करा दिया जाएगा अथवा उक्त सरकारी आदेश भी सेटिंग गेटिंग के जरिए कुछ दिनों बाद रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाएगा। बहरहाल तमाम गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया जोरो पर जारी है। इस संबंध में एबीएसए म्योरपुर विश्वजीत कुमार ने बताया कि सभी अवैध स्कूलों को नोटिस दे कर विद्यालय बंद करने की चेतावनी दिया गया है।

Author: Pramod Gupta
Hello