October 15, 2025 3:26 pm

मुख्य अभियंता कनहर ने किया परियोजना का निरीक्षण

दुद्धी/सोनभद्र(राकेश गुप्ता)कनहर सिंचाई परियोजना के मुख्य अभियंता नीरज कुमार ने शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे परियोजना के मुख्य बांध स्पिल्वे ,रॉक फील डैम विस्थापित कालोनी आदि का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक भी की।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम कनहर बांध पर पहुंच कर अवर अभियंताओं से विभिन्न जानकारियां लिया, साथ ही साथ बांध के दाई और बाई ओर पर बने रॉकफील डैम के हुए निर्माण कार्यों की सिलसिलेवार जानकारी ली। साथ ही हुए कामों के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया वही आवश्यक दिशा निर्देश भी संबंधित अभियंताओं को दी इसके बाद मुख्य अभियंता फील्ड हॉस्टल में पहुंचकर समीक्षा बैठक की एवं विभिन्न कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिया, मुख्य अभियंता नीरज कुमार ने मीडिया से वार्ता कर बताया कि कनहर सिचाई परियोजना का निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया है जिसमें विभागीय कार्य किए जा रहे हैं कुछ कार्यों में टेक्निकल कमी है जिसकी जानकारी संबंधित खंड के अधिशासी अभियंताओं के साथ वार्ता कर जानकारी ली गई। बताया कि शीघ्र ही हर घर नल जल योजना के तहत बने वाटर हॉस्टल में पानी इकट्ठा करते हुए घरों तक पाइप लाइन से पानी देने का कार्य भी कर लिया जाएगा।डेढ़ सौ करोड़ की धनराशि विगत वित्तीय वर्ष प्राप्त हुए थे,जिन्हें कनहर सिंचाई परियोजना के कार्य में लगाया गया वहीं करीब 8 करोड रुपए विस्थापितों को दिए गए,सरकार के द्वारा धन आवंटन आगे भी किया जाएगा,जिससे की परियोजना के कार्य में प्रगति आएगी और कनहर परियोजना जल्द बनकर तैयार हो जाएगा, जिसका लाभ इस क्षेत्र के सभी किसान को मिलेगा, नहरो के कार्य चल रहे हैं.नहरो के काम लिए वाटर टेंडर भी हो चुका है, 2027 तक परियोजना पूर्ण करने के उपरांत नहरो में पानी छोड़ दिया जाएगा और हमारी दोनों आरकेसी एवं एलकेसी चलेगी, इस परियोजना के माध्यम से दो नहरे बनेंगे जिससे क्षेत्र में सिंचाई होगी साथ ही अन्य जानकारी दी।तत्पश्चात उन्होंने विस्थापित कालोनी सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया।इस दौरान मुख्य अभियंता नीरज कुमार ने परियोजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी।इस दौरान अधीक्षण अभियंता एस एन पांडेय अधिशासी अभियंता विनोद कुमार,दिलीप कुमार, वीर बहादुर सिंह,सैयद मैनुद्दीन, सहायक अभियंता रवि श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!