सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
प्रमुख निर्णय
जननी सुरक्षा योजना- जिलाधिकारी ने एमवाईसी को निर्देशित किया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव के बाद महिलाओं को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी- प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
आयुष, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सालय: आयुष, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
ओआरएस ग्लूकोज पैकेट- सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस ग्लूकोज पैकेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु
निजी चिकित्सालयों का निरीक्षण- निजी चिकित्सालयों का रोस्टर बनाकर निरीक्षण करने और मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
दवा उपलब्धता- जिला चिकित्सालय, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र- जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित रिपोर्ट समय पर जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Author: Pramod Gupta
Hello