सोनभद्र (विशाल टंडन) खालसा पंथ के स्थापना दिवस बैसाखी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित स्थानीय गुरुद्वारे में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया। संवाददाता P9 भारत न्यूज़ से कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रातः काल और सायंकाल भजन कीर्तन और कथा विचार किया जाएगा। भजन कीर्तन भाई सुरजन सिंह और दया सिंह द्वारा किया जाएगा।
जम्मू से आए कथा वाचक ज्ञानी भाई हरविंदर सिंह जी कथा और गुरु इतिहास के बारे में जानकारी देंगे और बैसाखी के महत्व को समझाएंगे। 13 अप्रैल को बैसाखी के अवसर पर श्री अखण्ड पाठ की समाप्ति होगी और इसके बाद कथा इतिहास और भजन कीर्तन की समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण और लंगर का प्रसाद दिया जाएगा। यह कार्यक्रम सिख समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि बैसाखी सिख धर्म का एक प्रमुख त्योहार है। इस दिन सिख समुदाय के लोग अपने गुरु की शिक्षाओं को याद करते हैं और उनकी भक्ति में लीन होते हैं।

Author: Pramod Gupta
Hello