June 24, 2025 9:15 pm

वाह शिक्षा महकमा वाह* प्रतिकूल प्रविष्ट वेतन बृद्धि पर रोक के बावजूद बना संकुल शिक्षक

सोनभद्र /एबीएसए म्योरपुर के कारखास बीजपुर कम्पोजिट बिद्यालय में संकूल शिक्षक पर बीएसए द्वारा गत दिनों सज़ा की कारवाई के बाद भी संकूल शिक्षक का रौब कम होने का नाम नहीं ले रहा है।विवादित शिक्षक एबीएसए का आदेश बताकर कभी बीआरसी कार्यालय कभी जिले पर घूमते पाया जाता है।गौरतलब हो कि एबीएसए के साथ आयेदिन उनकी गाड़ी में घूमने वाले उक्त तथाकथित संकूल शिक्षक और उसकी पत्नी पर एक मीडिया वाले से हमले का वीडियो भी वायरल हो चुका है मामला स्थानीय पुलिस स्टेशन भी पहुचा था लेकिन टॉय टॉय फिस्स रहा इसके बाद भी एबीएसए द्वारा संरक्षण देकर अपना कार खास बना कर कार्य कराया जा रहा है।सूत्रों पर गौरकरे तो कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में अराजकता फैलाने के आरोप में बीएसए ने उक्त विवादित संकूल शिक्षक को विद्यालय के लिए खतरा बता कर उसे प्रतिकूल प्रविष्टि देकर वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक के साथ दूसरे विद्यालय में अटैच दिया है लेकिन उक्त शिक्षक अभी भी अपना प्रभाव दिखाने के लिए बीजपुर विद्यालय के आस पास ही मंडराते देखा जाता है।इस संबंध में कई अभिभावकों और भाजपा कार्यकर्ताओ ने मंडलायुक डीएम सीडीओ सहित शिक्षा सचिव लखनऊ स्तर के तक पत्र प्रेषित कर आरोप लगाया है कि म्योरपुर एबीएसए अगर खुद विवादित हैं तो क्या उनके द्वारा संरक्षण प्राप्त संकूल शिक्षक भी विवादित ही रहेंगे। एबीएसए और संकूल शिक्षक द्वारा कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में किए गए साजिश और षडयंत्र के कारण ही पिछले दिनों कानपुर में कब्बड्डी टीम को राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हार का सामना करना पड़ा था।भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि संकूल शिक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा कर ब्लॉक से बाहर भेजा जाना चाहिए और साफ छवि के अध्यापक को संकूल शिक्षक की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!