April 18, 2025 9:06 am

अग्निशमन विभाग को मिला साढ़े चार हजार लीटर का नया वाटर टेंडर

– अब दूर से भी आग बुझाने में मिलेगी मदद

सोनभद्र (विशाल टंडन) अग्निशमन विभाग की भूमिका आग और अन्य आपातकालीन स्थिति में लोगों की सुरक्षा और बचाव के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। गर्मी बढ़ते ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगती हैं। जनपद सोनभद्र के बड़े भौगोलिक क्षेत्रफल होने के कारण अग्निशमन विभाग का समय से घटना स्थल पर पहुंचना और आग पर काबू पाना काफ़ी चुनौती पूर्ण होता है। साथ ही कम क्षमता के वाटर टेंडर से बार-बार पानी की समस्या भी बनी रहती है। ऐसे में अग्निशमन विभाग को मुख्यालय से महाकुंभ समाप्ती के बाद एक नया साढे चार हजार लीटर का वाटर टेंडर आवंटित किया गया है।

जिला संवाददाता P9 भारत न्यूज़ इस नये वाटर टेंडर के बारे मे अग्निशमन अधिकारी करन सिंह यादव ने बताया कि अभी तक साढ़े चार हजार लीटर का एक ही वाटर टेंडर जनपद में था। चुकी यह कृषि प्रधान क्षेत्र है, यहां खेती कार्य ज्यादा होता है। फसल,पराली, पुआल आदि मे आग लगने की संभावना ज्यादा होती है।ऐसे में यह वाटर टेंडर ज्यादा देर तक और अच्छे से कार्य कर सकता है। इस गाड़ी में एक पच्चीस फीट का एडवांस एक्टेन्शन लैंडर(सीढ़ी) दिया गया है। इसे ऊपर चढ़कर उतारने की आवश्यकता नहीं होती, सीधे नीचे से खींचकर उतरा जा सकता है। जिससे समय की बचत होती है। इसके प्रयोग से तत्काल आग बुझाने व जीव रक्षा का कार्य किया जा सकता है। साथ ही पेट्रोल पंप व फैक्ट्रियों की आग बुझाने के लिए फोम मेकिग मॉनिटर ब्रांच दिया गया है। जिससे दूर से भी आग पर काबू पाया जा सकता है। एक और खूबी इस वाटर टेंडर में है।

बैटरी ऑपरेटेड काम्बी टुल,जो घरों में लगे लोहे की जाली, ग्रील आदि तथा दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियों में लोहे के काटने और फैलाने में काम आता है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस वाटर टेंडर में पानी के साथ फोम रखने की भी सुविधा है। इस वाटर टेंडर से दूरराज के इलाकों में पहुंचकर आग बुझाने में सहूलियत होगी साथ ही रसोई गैस, बिजली शार्ट सर्किट,तेल आदि की आग बुझाने में भी यह काफी कारगर है। निश्चित ही अग्निशमन विभाग में इस नए वाटर टेंडर के शामिल होने से दमकल कर्मियों का भी उत्साह बढ़ेगा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!