October 15, 2025 7:39 am

चतरा नगवां के आशा कर्मियों ने भुगतान में की जा रही धांधली व अवैध वसूली का बडा आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

सोनभद्र /मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर मे उत्तर प्रदेश आशा वर्कर यूनियन बैनर तले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा के आशा कर्मियों ने भुगतान में हेरफेर और अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन देखकर कार्रवाई की मांग की है आशा कार्यकर्ताओं संगठन जिलाध्यक्ष जानकी देवी, उपाध्यक्ष मीरा देवी, महामंत्री तारा देवी ने बताया कि जनपद सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा में भुगतान में हो रहे लापरवाही के मामले में ज्ञापन देकर मामले को अवगत कराया गया है। बताया कि आशा कर्मियों को पोलियो का भुगतान पीवी का भुगतान फाइलेरिया का भुगतान नसबंदी का भुगतान एवं जननी सुरक्षा का भुगतान मोबाइल रिचार्ज का भुगतान आशा कर्मियों को नहीं मिल रहा है। क्लेम फॉर्म में कटौती की जा रही है। अधीक्षक और वीसीपीएम से भुगतान को लेकर बात करने पर डांट फटकार व आशा से निकालने की धमकी दी जाती है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा में राज्य बजट का भुगतान आशा बहनों का चार माह से नहीं हुआ है। संचारी का भी भुगतान नहीं मिला है। आशाओं को सीबैंक एन सीडी का पैसा नहीं मिलता है आशाओं ने बताया कि पिछले 2024 से 2025 तक का भुगतान एक हफ्ते में हो जाता है तो ठीक नहीं तो पुनः विवश हो कर आशा बहने एक हफ्ते बाद धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। प्रदर्शन करने ज्ञापन देने पर मौजूद राधिका देवी, संगीता देवी, इंद्रावती, राजेश्वरी, ललिता, कमलावती, विमला, सीमा, प्रमिला, गीता, सुशीला सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ती लोग मौजूद रहे

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!