May 10, 2025 6:16 am

डीवहार बाबा जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन।

दुद्धी/ सोनभद्र (राकेश गुप्ता) दुद्धी कस्बा के वार्ड नंबर 10 जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर डीवहार बाबा धाम मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन रामनवमी त्योहार को सकुशल संपन्न कराए जाने व बजरंगी झंडे एवं मां भद्रकाली की मूर्ति विसर्जन के उपरांत प्रत्येक वर्ष की भांति ही इस वर्ष जय बजरंग अखाड़ा समिति रामनगर के तत्वाधान में भव्य भंडारे का आयोजन बीती सोमवार की रात्रि में किया गया, सर्वप्रथम मंदिर प्रांगण में विद्यमान सभी देवी देवताओं एवं गांव के डिवहार का आवाहन कर विधि विधान से पूजा की गई,तत्पश्चात महावीरी झंडा /बजरंगी झंडे का मंत्रोउच्चारण के साथ पूजा कर विसर्जन किया गया।

विशाल भंडारे में दुद्धी तहसील मुख्यालय क्षेत्र के केंद्रीय अखाड़ा समिति एवं विभिन्न हिंदू संगठनों सम्मानितजनो की गरिमा में उपस्थित रही।
कार्यक्रम के दौरान स्वर्गवासी बरुण जौहरी सभासद के चित्र प्रतिमा पर दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी संभ्रांत जनों का सम्मान रामनगर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष बबलू कश्यप व सत्येंद्र कश्यप एवं उनके सहयोगियों के द्वारा भगवा अंगवस्त्रम ओढ़ाकर तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
साथ ही सभी रामनवमी पूजन में सहयोग देने वाले छोटे बड़े बुजुर्ग सहयोगियों का भी सम्मान कमेटी के द्वारा किया गया, वही मातृशक्ति का सम्मान स्थानीय माताओ के द्वारा किया गया।
जय बजरंग अखाडा समिति के अध्यक्ष ने सभी आए हुए अतिथियों का सम्मान करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और रामनवमी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए अपने सभी रामनगर अखाड़ा समिति के सहयोगियों सहित नगर वासियों का भी आभार व्यक्त किया,।
कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील जायसवाल के द्वारा किया गया, सम्मान समारोह के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर भक्तगण पूर्ण के भागी बने।
केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष पंकज जयसवाल,संरक्षक कन्हैयालाल अग्रहरि, सचिव दीपक शाह, देवनारायण जायसवाल रामलोचन तिवारी,गोपाल चंद्रवंशी गुरुजी, रामलीला कमेटी महामंत्री कमल कुमार कानु ,सुरेंद्र गुप्ता, वार्षिक अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, नंदलाल अग्रहरि, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेश मोहन,जिला मंत्री दिलीप पांडे, डीपीएस मैंनेजर कृष्णा सर, सभासद आमेश सिंह ,रामजी पांडे एडवोकेट, कृष्ण मुरारी पांडे एडवोकेट, डॉ गौरव सिंह, विनय जायसवाल,राजेश्वर श्रीवास्तव राजू शर्मा,रोहित कश्यप, राजकुमार, शंभू जौहरी, दिग्गज जौहरी,धर्मेंद्र पाल अनिल हलवाई,अजय चंद्रवंशी,शिवम जयसवाल, सहित कमेटी के कार्यकर्ता सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!