May 10, 2025 6:07 am

ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) महुली ग्राम पंचायत के टोला जलजलिया में एक महीना के अंदर दो बार ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को भजबुर हैं। ग्रामीण शंखलाल हीरा सिंह लाल बहादुर रंगलाल चंद्रिका रामल्लू राजकुमार कविता कुमारी मंजू देवी फूलमती अंजली आरती सहित अनेक आक्रोशित लोगों ने मंगलवार सुबह ट्रांसफार्मर बदलने के लिए बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

ग्रामीणों ने बताया कि टोले में 16 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर एक महीने से जला पड़ा है टोल फ्री नम्बर 1912 पर कई बार शिकायत की गई लेकिन अभी तक बदला नही गया।ग्रामीणों ने बताया कि इसी ट्रांसफॉर्मर से बस्ती के एक दर्जन घरों में बिजली कनेक्शन दिया गया है जो अत्यधिक लोड के कारण बार बार जल जा रहा है।आरोप है कि बिजली के अभाव में पेयजल संकट से लोग जूझ रहे हैं तो बच्चों की पढ़ाई लिखाई बर्वाद हो रही है।बताया गया कि ग्रामीण जेई बिहारी लाल से भी सम्पर्क किए लेकिन उनके द्वारा केवल टाल मटोल किया जा रहा है। एसडीओ म्योरपुर शिवम गुप्ता से जानकारी लेने पर बताया गया कि अभी पिछले महीने ट्रांसफॉर्मर बदला गया था उसपर अधिक लोड है कोशिश की जा रही है कि जल्द बदल दिया जाय।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!