बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) दुधहिया मंदिर परिसर में चल रही संगीतमय श्री रामकथा के छठवें दिन राम जानकी विवाह प्रसंग सुन श्रद्धालु निहाल हो गए। कथा वाचक राममोहन दास रामायणी ने जब बागवानी में सीता राम के मिलन का बखान किया। तो भक्तगण झूम उठे और बताया कि देश के कोने कोने से आए राजाओ से जब शिव जी का धनुष उठा तक नही तो गुरु की आज्ञा पाकर राम ने शिव धनुष को उठाकर तोड़ डाला शर्त के अनुसार माता जानकी ने श्रीराम को वर माला पहना कर अपने पति के रूप में चुना। इस अवसर पर कथा वाचक ने सुंदर भजन”जब कोई नही आता मेरे राम आते है,मेरे दुख के दिनों में मेरे काम आते हैं।”तेरी मंद मंद मुस्कनिया पर बलिहार राघव जी,जैसे प्रसूत भजन पर उपस्थित श्रोताजनो को भाव विभोर कर खुमने पर विवश कर दिया। मंच पर मंत्रोचारन के साथ राम जानकी विवाह संपन्न हुआ। इस मौके पर अनन्त मोहन, आशीष पुरवार, रिंकू श्रीवास्तव, दिनेश शुक्ला, विजय यादव, निशा चौबे, ऋचा वाजपेयी, स्मृता श्रीवास्तव, इन्द्रेश सिंह, यसवंत सिंह, श्रीराम यादव, राजेश सिंह, रामकृत गुप्ता, अनिल त्रिपाठी सहित सैकड़ो श्रद्धालु भक्तजन सहित कथा प्रेमी उपस्थित थे।

Author: Pramod Gupta
Hello