दुद्धी/सोनभद्र:श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति (केन्द्रीय) के नेतृत्व में श्री रामनवमी के इस पावन पर्व पर श्री रामजन्मोत्सव शोभायात्रा एवं शौर्य प्रर्दशन का आयोजन रविवार को संकट मोचन मंदिर के पास किया गया।शोभायात्रा का शुभारंभ श्री रामलीला मैदान से हुआ जहां क्षेत्र के कई अखाड़ों के लोग,झाकियां सहित दुर्गा वाहिनी की टीम काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर पूरे नगर का भ्रमण किए जहा जगह जगह लोगो का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया इस दौरान कई जगह जलपान की व्यस्था भी खूब रही।दुर्गावाहिनी के रूप में सैकड़ो की संख्या में बालिकाओं का स्कूटी पर सवार होकर नारीशक्ति के रूप में अपना प्रदर्शन किया वही केसरिया झण्डे के साथ युवा शक्ति के रूप में बुलेट व मोटर साइकिल से शोभायात्रा निकाली और युवा शक्ति का प्रदर्शन किया साथ जय श्री राम व जय बजरंगी जय हनुमान के उदघोष कर नगर को गुंजायमान रखा।रामनवमी शोभायात्रा में कस्बे सहित खजुरी, जाबर, धनौरा ,टेढ़ा ,दिघुल जताजुआ ,महुली पोलवा,डुमरडीहा,जपला झारो आदि गाव के 42 अखाड़ों ने प्रतिभाग किया और कलाकारों ने संकट मोचन मन्दिर के पास अपने विभिन्न प्रकार के हैरतंगेज करतब दिखाये और प्राचीन कला का प्रदर्शन किया। सभी अखाड़ो के गुरु जी व बेहतर कला प्रदर्शन करने वालो को जय बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा देर शाम पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश कमल,संरक्षक रामलोचन तिवारी, कन्हैयालाल अग्रहरि श्रवण गौड़,,इस केंद्रीय अखाड़ा के अध्यक्ष पंकज जायसवाल महामंत्री दीपक शाह श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ताकोषाध्यक्ष कृपाशंकर ,आलोक अग्रहरि,हरिओम अग्रहरि,कमल कानू,सुनील जायसवाल,अविनाश गुप्ता,प्रेम नारायण सिंह,रामपाल जौहरीसुरक्षा की दृष्टिकोण से एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।
भगवान श्री राम व माँ काली की निकली मनोरम झांकी
दुद्धी-चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन शाम जय श्री राम व जय माता दी आदि जयकारो से पूरा नगर गुंजयमान हो गया बड़ी संख्या में भक्त गढ़ो ने भगवान श्री राम और माँ काली देवी मां दुर्गा की मनोरम प्रतिमा कई दिन पूजन अर्चन के बाद रविवार को नवरात्र व रामनवमी के दिन नगर में भव्य श्री राम व माँ काली की प्रतिमाओ की शोभा यात्रा निकली गयी। नगर के प्राचीन हनुमान मन्दिर परिसर से दोनों प्रतिमाये गाजे बाजे के साथ नगर में शोभा यात्रा निकली गयी जो नगर के प्रमुख मार्गो से भृमण के दौरान जगह जगह भक्त गण पूजन अर्चन करते रहे। इस बीच मे विश्वहिंदू परिषद सहित अन्य लोगों के द्वारा फूलो की वर्षा नगर में शोभायात्रा के दौरान होती रही। इसके बाद रात करीब 10 बजे बाजे -गाजे के साथ प्राचीन तालाब में तीन प्रतिमाओ को विषर्जित कर दिया गया।इस बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
