बीजपुर/ सोनभद्र (विनोद गुप्त) बेड़ियां हनुमान मंदिर पुनर्वास प्रथम परिसर में रविवार मध्यान्ह प्रभु श्रीराम का जन्म उत्सव बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मंदिर में सुबह से भजन कीर्तन सोहर बधाई गीत साधु संत और श्रद्धालु भक्तों द्वारा गाया गया।श्रीराम जन्मोत्सव में भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वहीं हिमाचल प्रदेश से आए अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक राम मोहन दास रामायणी ने अपने म्यूजिक मंडली के साथ राम जन्मोत्सव में “भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी” हर्षित महतारी मुनिमन हारी अद्भुत रूप निहारी स्तुति गाई गई तो सभी भाव विभोर हो गए। इस दौरान जय श्री राम के नारे और घंटा घड़ियाल शंख की ध्वनि से इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया।प्रभु राम के जन्मोत्सव के पश्चात भक्तों ने शीश नवाकर दर्शन पूजन कर देश समाज के कल्याण की कामना की।राम मोहन दास रामायणी ने साधु संतों को उपहार बाटकर खुशियां मनाई महंत मदन गोपाल दास जी ने भक्तों में जमकर उपहार बाटे।भक्तों ने भी उपहार बाटकर खुशियां बनाई और जमकर पटाखे फोड़े।भक्तों ने बधाई गीत ,सोहर,भजन की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से समा बाध दिया।इस मौके पर आचार्य अनूप शुक्ल,ताडक नाथ दुबे,इंद्रेश सिंह,सुनील तिवारी, बालगोबिंद यादव,संतोष गुप्ता,सहित भारी संख्या मे पुरुष,महिलाएं शामिल रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello