घोरावल। घोरावल ब्लॉक के खरुआव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित श्रीरामचरितमानस नवान्हपारायण महायज्ञ एवं संगीतमय रामकथा शनिवार को संपन्न हो गई।इस अवसर पर आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इसके पूर्व मुख्य यज्ञाचार्य विनय शुक्ला के नेतृत्व में विद्वान आचार्यों द्वारा विधि विधान के साथ यज्ञ में पूर्णाहुति दी गई और गांव के तालाब में कलाशों का विसर्जन किया गया। अयोध्या से आए कथावाचक मनीष शरण महाराज को श्रद्धालुओं ने भावभीनी विदाई दी।उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि व्यक्ति को सदैव धर्म और सत्य के मार्ग पर दृढ़तापूर्वक चलना चाहिए,क्योंकि अंततः धर्म की विजय होती है और अधर्म पराजित होता है।भगवान सदैव धर्म के पक्ष में होते हैं।उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि वे सभी सत्य, परोपकार, करुणा, त्याग जैसे मानवीय मूल्यों को आत्मसात करें।नशाखोरी, दहेज प्रथा, ऊंच नीच जैसी कुरीतियों से दूर रहें और अपने बेटे बेटियों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देकर उन्हें मानवता की राह पर चलने के लिए प्रेरित करें।इस अवसर विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्या, प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्या, डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव, सुरेश शुक्ला, आशुतोष मिश्र, महेश शुक्ला, संजय, अंकित, कुलदीप, विभूति, जगदीश सिंह, सुरेश शुक्ल, पिंटू ,शुभम,ललित, धीरेंद्र पटेल इत्यादि रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello