October 15, 2025 6:13 pm

रामनवमी के अवसर पर नगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का लिया संकल्प

सोनभद्र (विशाल टंडन) नगर के विजयगढ़ पेट्रोल टंकी के पास स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर श्रीराम दरबार अखाड़ा समिति के सदस्यों ने नगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया। मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत बोरी टांग कर नगर को प्लास्टिक मुक्त बनाया जायेगा।

श्री राम दरबार अखाड़ा समिति के अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने कहा कि प्लास्टिक हम सब के लिए अभिशाप है प्लास्टिक का बहिष्कार होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में प्लास्टिक के बहिष्कार का शुभारम्भ किया है। जब तक प्लास्टिक रहेगा तब तक इससे तमाम बीमारियां फैलती रहेगी। इसलिए हम जनता से अपील करते हैं कि प्लास्टिक को हमेशा कूड़ेदान में डालें, यहां वहां ना फेके और इसका बहिष्कार करें।

वही इसको लेकर अखाड़ा परिषद के महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने बताया की रामनवमी के अवसर पर श्री राम दरबार अखाड़ा समिति संकल्प दिवस के रूप में मनाएगा और सभी राम भक्तों से अपील की जाएगी कि वह प्लास्टिक का बहिष्कार करें। प्लास्टिक से पर्यावरण भी दूषित होता है साथ ही साथ यहां वहां फेके गए प्लास्टिक को खाकर पशु भी बीमार हो जाते हैं। श्री राम दरबार अखाड़ा समिति के सदस्य इस मुहिम को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और उन्हें प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे साथ ही मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी मुहिम के जरिए लोगों को यह बताने की कोशिश की जाएगी की प्लास्टिक का बहिष्कार किया जाए। उन्होंने बताया कि मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी के बैनर तले जगह जगह पर बोरी टांगी जाएगी और लोगों से अपील की जाएगी कि उनके घरों से निकलने वाले प्लास्टिक के कचरे को यहां वहां ना फेक इसी बोरी में डालें। श्री राम दरबार अखाड़ा समिति का यह प्रयास अवश्य ही सराहनीय है। प्लास्टिक से सबसे ज्यादा खतरा हमारे पर्यावरण को है साथ ही यहां वहां प्लास्टिक के कचरे को फेंक देने से गंदगी फैलती है और इसे खा लेने के बाद पशु बीमार पड़ जाते हैं कभी-कभी उनके जान भी चली जाती है। ऐसे में आम जनता को भी प्लास्टिक से दूरी बनानी होगी। सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह हमें कागज या कपड़े के बने थैली का इस्तेमाल करना चाहिए।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!