August 30, 2025 12:33 pm

योगी सरकार के कार्यकाल के 8 वर्ष पूरा होने पर मिले टैबलेट से पढ़ाई भी रोजगार भी

सोनभद्र (विशाल टंडन) विधानसभा घोरावल क्षेत्र के थाना शाहगंज अंतर्गत जमगांव में रहने वाले अजय वर्मा दिव्यांग होने के बावजूद भी पढ़ाई में अव्वल हैं। अजय की माँ चंपा देवी ने बताया कि 10 वर्ष की आयु में अजय की तबीयत खराब हो जाने से उसकी आंखों की रोशनी चली गई थी।

इसके बावजूद अजय ने हार नहीं मानी और ब्रेल बुक से पढ़ाई कर इंटर फाइनल कर चुके हैं। दो भाई एवं तीन बहनों में दूसरे नंबर के अजय अत्यंत ही निर्धन परिवार से है। अजय की माँ ने उनकी पढ़ाई में हमेशा उसका हौसला बढ़ाया। अजय ने बताया कि उन्हें योगी सरकार के 8 वर्ष पूरा होने पर विकास भवन पर आयोजित कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा टैबलेट दिया गया। इस टैबलेट के मिलने से उन्हें पढ़ाई मे काफी मदद मिली है और वह अपनी पढ़ाई और बेहतर ढंग से कर पाते हैं।

साथ ही, वह गांव में ही रहकर मोबाइल रिचार्ज, फार्म आदि भरना, बैंक के कार्य आदि कर रोजगार भी कर लेते हैं। अजय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जारी विभिन्न लाभकारी योजनाओं की मदद से वह अपने आगे की पढ़ाई भी कर सकेंगे।

P9 भारत न्यूज़ टैबलेट के कार्य प्रणाली पर जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी ने बताया कि यह टैबलेट बच्चों की पढ़ाई में काफी सहायता करता है। और इसमें बच्चे अपने अध्ययन की सामग्री को रिकॉर्ड कर रख सकते हैं। और फिर उसको सुन सकते हैं। इसके अलावा, इसे इंटरनेट से भी जोड़ सकते हैं और इंटरनेट से ज्यादा पढ़ाई की सामग्री मिल जाती है। यह योजना इसी वर्ष से लागू की गई है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!