October 15, 2025 7:46 am

पासवान ने धूमधाम से मनाई कुलदेवता की जयंती

विंढमगंज/ सोनभद्र (सुमन गुप्ता) थाना क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड बॉर्डर पर स्थित धरतीडोलवा ग्राम पंचायत में शंकर मंदिर के प्रांगण में बीते गुरुवार को पासवान समाज के लोगों के द्वारा देर रात्रि लगभग 11:00 बजे तक भभुआ जिले से आए भगत चितरंजन पासवान के टीम के द्वारा राह पूजा, खाड़ बांस पूजा, अग्नि प्रज्वलित व अग्नि में प्रवेश वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मौजूद पासवान समाज के सैकड़ो महिला व पुरुषों के समक्ष किया, इस दौरान बाबा चौहरमल की जय, रा बाबा की जय, अग्नि देवता की जय के पश्चात मौजूद महिला व पुरुषों ने अग्नि में पैदल चलकर सर्व मंगल की कामना की। वीर बाबा चौहरमल जयंती एवं राह बाबा पूजन के दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष धरतीडोलवा ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान ने बताया कि पूर्वजों के समय से ही पासवान समाज के अगुआ वीर बाबा चौहरमल की जयंती बीते दो वर्षों से लगातार ग्राम पंचायत के शिव मंदिर पर किया जा रहा है। वीर बाबा चौहरमल जिनका जन्म बिहार राज्य के मोकामा आंचल के घोरौनी टोला शंकरबाड में 4 अप्रैल 1313 में हुआ था। पासवान समाज के ऊपर अत्याचार, अनाचार, दुराचार जब होने लगा तब हमारे समाज के अफवाह बाबा चौहरमल ने सामंतवाद अन्याय और घोर जुल्म के विरोधी हो गये। सामंतवाद के विद्रोह छेड़े गए संघर्ष के प्रतीक थे। इन्हीं के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर के हमारा समाज आज अग्रसर हो रहा है पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में देव कुमार पासवान, गिरवर पासवान, मुन्ना भगत, राकेश पासवान, मुंशी पासवान, मनोज पासवान, विजय पासवान, विनोद पासवान, कृष्णानंद पासवान, कृपा शंकर पासवान, विनोद पासवान क्षेत्र पंचायत सदस्य मुडिसेमर, निर्मल पासवान, विगन पासवान, गोपीचंद पासवान, पंकज पासवान, बृजकिशोर पासवान, सूर्य प्रकाश सिंह पासवान सहित दर्जनों लोग लग रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!