सोनभद्र। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक को एक गुरुवार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बढ़ती स्कूल फीस और मनमानी पुस्तक के दाम की बढ़ोतरी को लेकर चिंता व्यक्त की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि हर साल विद्यालयों में फीस बढ़ती जा रही है, जिससे मध्यम परिवार के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि निजी स्कूलों में बच्चों के ड्रेस के नाम पर हर साल दाम बढ़ते जा रहे हैं, और विद्यालय में चल रहे पुस्तकों पर भी दाम का अंकुश नहीं है। इससे हर वर्ग के लोगों के जीवन पर अच्छा खासा प्रभाव पड़ रहा है। जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता ने जिला विद्यालय निरीक्षक से निवेदन किया है कि विद्यालयों की मनमाना फीस बढ़ोतरी और कापी किताब के मूल्य पर अंकुश लगाते हुए इसका एक मानक तय किया जाए। इससे आंचल मानस के लिए शिक्षा सस्ती और अच्छी हो सके और देश को शिक्षित युवा मिल सके। इस मौके पर छात्र नेता अफजल खान, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव सत्यम पांडेय, सौम्य सोनकर, चंद्रमणि वियार, शिवांग पाठक, आयुष तिवारी आदि मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello