सोनभद्र/ भाजपा जिला कार्यालय रॉबर्ट्सगंज पर एक बड़ी बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक मे मुख्यअतिथि के रुप मे जिला प्रभारी अनिल सिंह की अध्यक्षता में बैठक सपन्न हुई बैठक में सभी अभियान/कार्यक्रम के जिला संयोजक, सह-संयोजक, सभी मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी और जनपद के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल जी व संचालन अभियान के जिला संयोजक संतोष शुक्ला ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा 24 मार्च से 14 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के लिए जिले में संयोजक और सह-संयोजक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस मनाया जाएगा जिसमें 4 व 5 अप्रैल को भाजपा कार्यालय व कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई साज सज्जा किया जायेगा 6 अप्रैल को सभी कार्यकर्ता अपने घरों पर भाजपा का झंडा लगाकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना है, और भाजपा की सफल यात्रा की प्रदर्शनी तैयार करके लगाना है, जो प्रदेश द्वारा भेजी जाएगी एवं सदस्यों संग स्थापना दिवस कार्यक्रम भी मनाना है, सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन भी करना है, सम्मेलन कम से कम तीन सत्रों का होगा उसके बाद 7 से 12 अप्रैल तक गांव चलो अभियान जिसमें जिले के सभी कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता गांव व शहर में प्रवास करेंगे और कहा कि 14 अप्रैल को बाबा भीम राव अंबेडकर जी का समरसता दिवस मनाने के लिए जनपद के सभी बूथों पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। और कहा कि 6 व 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर प्राथमिक सदस्यों, सक्रिय सदस्यों का एकत्रीकरण व बूथ समिति के सदस्य और पन्ना प्रमुखों का एकत्रीकरण करना अनिवार्य है। बूथ पर पूर्व व वर्तमान कार्यकर्ताओं को भी बुलाना है। 13 अप्रैल को भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मूर्तियों की स्वच्छता करना व परिसर को सजाना एवं सायं काल दीपोत्सव का कार्यक्रम करना है, 14 अप्रैल को बाबा साहब की मूर्ती पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण करना है। आंगनबाड़ी केन्द्र अनुसूचित जाति के बस्तियों के स्कुल मे पेयजल की व्यवस्था करना व परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाना।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल जी ने कहा कि बाबा साहब द्वारा अनुसूचित जाति महासंघ लखनऊ मे भाषण दिवस के दिन अपने जिले मे भी 2 सत्रों मे संगोष्ठी होना सुनिश्चित हुआ है, संगोष्ठी मे कांग्रेस द्वारा बाबा साहब को अपमानित करने की घटनाओं पर चर्चा करना है व कांग्रेस द्वारा संविधान के प्रस्तावों को कमजोर बनाने की भी चर्चा करनी है और आये हुए अतिथियों व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर राज्यमंत्री संजीव गोंड जी, जीत सिंह खरवार, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, अजीत चौबे, प्रदेश महामंत्री यु0मो0 देवेन्द्र पटेल, अजीत रावत, शारदा खरवार, रामलखन सिंह, कृष्णमुरारी गुप्ता, रामसुन्दर निषाद, उदय नाथ मौर्या, ओमप्रकाश दूबे, बीएन गुप्ता, पुष्पा सिंह, नार सिंह, प्रसन्न पटेल, कमलेश चौबे, सुनिल सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, रामनिवास तोमर, मनोज सोनकर सहित सभी मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
