April 5, 2025 2:32 pm

प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत गांव में घरों के बाहर टंगी बोरियां,ग्रामीणों का बदला नजरिया

सोनभद्र। विकासखंड घोरावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत गांव में प्लास्टिक के कचरे इकट्ठे एकत्रित करने के लिए घरों के बाहर बोरिया टांगी गई। इसके बाद से लोगों ने अपने घरों में इकट्ठे होने वाले प्लास्टिक के कचरे को इसमें रखना शुरू किया। अब आलम यह है कि जहां गांव की गलियों में हर तरफ प्लास्टिक के कचरे दिखाई देते थे। वह गलियां बिल्कुल साफ सुथरी हैं।

गांव की प्रमिला ने बताया कि वे घर में इकट्ठा होने वाले प्लास्टिक के कचरे को इसी बोरी में डाल देती हैं और सुबह कूड़े वाली गाड़ी इसे ले जाती है। गॉव के ही हीरालाल का कहना है कि पहले पॉलीथिन बाहर फेंक दिया जाता था जिसे पशु खा लेते थे और बीमार हो जाते रहे अब ऐसा नहीं है।

इस बारे मे गांव के प्रधान परमेश्वर ने P9 भारत न्यूज़ को बताया की इस अभियान के बाद से लोगों की जीवन शैली में भी बदलाव आया है जहां पहले लोग प्लास्टिक के कचरे को बाहर फेंक दिया करते थे। अब साफ सफाई रहने पर स्वयं प्लास्टिक के कचरे को घरों के बाहर टंगी बोरी में डालते हैं। इससे गांव की गलियां साफ सुथरी दिखाई देती हैं। प्रधान ने बताया कि वे स्वयं सुबह ई रिक्शा लेकर गांव में घूम जाते हैं और सभी बोरियों के प्लास्टिक इकट्ठे कर आरआरसी सेंटर पर ले जाते हैं।उन्होंने बताया कि अब तक इस कचरे से को बेचकर 18 सौ रुपए की आय ग्राम पंचायत को हुई है। लगभग दो महीने पहले इस अभियान की शुरुआत विकास भवन में सीडीओ जागृति अवस्थी एवं डीपीआरओ नमिता शरण द्वारा प्रारंभ की गई थी जो धरातल पर अब धीरे-धीरे रंग ला रही है। उनके इस प्रयास से जहां एक ओर लोगों का सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नजरिया बदल रहा है वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण को भी बचाया जा रहा है। वह दिन दूर नहीं कि जब इस तरह के प्रयास से हमारा सोनभद्र जनपद प्लास्टिक मुक्त हो जाएगा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!