दुद्धी–सोनभद्र:बुधवार को सिविल बार एसोसिएशन चुनाव ईल्डर कमेटी के चेयरमैन नागेन्द्रनाथ श्रीवास्तव एड० की अध्यक्षता में सभी ईल्डर कमेटी के सदस्यों के साथ आपातकालीन बैठक की गयी।बैठक में यह विचार किया गया कि कई सम्मानित सदस्यों द्वारा मतदाता सूची में नाम अंकित कराने हेतु व कुछ लोगों द्वारा व्हाट्सएप में आरोप प्रत्यारोप किया गया है तथा कुछ लोगों द्वारा यह भी लिखा गया है कि आचार संहिता का पालन नहीं किया जा रहा है और ईल्डर कमेटी के उपर तमाम तरह का असंवैधानिक आरोप लगाया जा रहा है। चूँकि नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के अनुसार उन सभी पक्षों का भी सुना जाना आवश्यक हैं। ऐसी स्थिति में 4 अप्रैल को जो मतदान की तिथि निर्धारित की गयी है उसे बार हित एवं न्याय हित में स्थगित किया जाना न्याय संगत प्रतीत होता है और सभी मामलों का निस्तारण बिना आम सभा की बैठक किये सम्भव प्रतीत नहीं होता है ऐसी स्थिति में दिनांक 8 अप्रैल को समय 11.00 बजे दिन में सिविल बार के सभागार में सभी सदस्यों की उपस्थिति व्यक्तिगत रूप से अनिवार्य है ताकि क्षुब्ध सम्मानित सदस्यगण अपना पक्ष रख सकें ताकि मामले का निस्तारण विधि अनुरूप कया जा सके। सभी क्षुब्ध सम्मानित सदस्यगण साक्ष्य सहित उपस्थित रहेंगे।इसलिए 04.04.2025 की मतदान तिथि को अग्रिम आदेश तक स्थगित किया जाता है और 08.04.2025 को उपरोक्तानुसार आम सभा की बैठक आहुत की जाती है
