बीजपुर(सोनभद्र)लोकसभा में बहुचर्चित वक्फ बिल पेश होते ही अमन चैन और शान्ति के उद्देश्य से पुलिस बुधवार को अलर्ट मोड़ में आगयी।सुरक्षा और शांति के लिहाज से पुलिस टीम ने नगर में फ्लैग मार्च कर शांति का संदेश दिया।निरीक्षक अपराध राकेश सिंह उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने दंगा निरोधी जैकेट पहन कर पुनर्वास बाजार मोटर गैराज स्वागत गेट तक पैदल भृमण कर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के प्रति लोगों को संदेश दिया।इस दौरान लोगों को पूर्णरूप से अस्वस्थ किया कि समाज मे किसी भी प्रकार से अशांति फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 160