April 4, 2025 3:01 am

पी डब्लू डी विभाग द्वारा कराया जा रहा सड़क निर्माण कार्य गुड़वता विहीन चंडी भ्रष्टाचार की भेंट ग्रामीणों में आक्रोश

सोनभद्र (बभनी) थाना क्षेत्र के सतबहनी- बरवाटोला गांव में लगभग 12 किमी सड़क का निर्माण कार्य पी डब्लू डी विभाग द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन सड़क निर्माण कार्य में गुड़वता विहीन कार्य होने पर ग्रामीणों ने विभाग के कर्मचारी और अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल कर नारेबाजी करते हुए जमकर किया प्रदर्शन। दरअसल सड़क पैर से उखड़ जा रही है।

PWD विभाग की इस बड़ी लापरवाही को देखते हुए ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया और सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। वही ग्रामीणों का कहना है कि वगैर सड़क की सफाई किये ही डस्ट पर पेंटिंग कर दिया जा रहा है जिससे कि सड़क पैरों से रगड़ने पर ही उखड़ जा रही है।

सोनभद्र में बभनी थाना क्षेत्र के सतबहनी- बरवाटोला गांव में इन दिनों लगभग बारह किलोमीटर मीटर Pwd विभाग के द्वारा लाखों की लागत से सड़क का निर्माण पेंटिंग का कार्य जोरों शोरों से चल रहा है, जो गुड़वता विहिन कार्य हो रहा है स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सड़क निर्माण में जिम्मेदार अनियमितता बरत रहे हैं जेई और ठिकेदार मानकों को अनदेखी कर रहे हैं, इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग के जेई और ठिकेदार खिलाफ नाराजगी जताते हुए सोनभद्र जिलाअधिकारी से जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग की है‌।

सतबहनी- बरवाटोला गांव के सुरेंद्र कुशवाहा का कहना है कि सड़क का निर्माण बहुत ही घटिया क्वालिटी का किया जा रहा है यहां तक कि सड़क का डस्ट साफ किये विना ही पेंटिंग का कार्य कर दिया जा रहा है इतना ही नही सड़क पर बड़ी- बड़ी गिट्टी और सोलंग भी दिखाई दे रहा है जबकि जेई का कहना है कि हर घर नल योजना के तहत पाइप विछाने में सड़क की खुदाई कर दी जा रही है जिसके वजह से इस तरह का सड़क निर्माण किया गया है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!