April 4, 2025 2:36 am

खलिहान में लगी आग गेहूं की फसल जलकर खाक

बीजपुर(सोनभद्र)थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलाडेवा गाँव टोला हड़हामंदा में बुधवार दोपहर अज्ञात कारणों से एक किसान के खलिहाल में आग लगने से खेत से काट कर खलिहाल में रखा गया ढाई बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी।जब तक परिजन हो हल्ला कर ग्रामीणों को बुलाते तब तक गेंहू की फसल जलने के बाद बेकाबू आग किसान के घर मे पहुँच गयी चीखपुकार पर दौड़े गाँव के लोगों ने पहले

खपरैल के घर मे लगी आग को किसी तरह बुझाया लेकिन तब तक फसल जल कर बर्वाद हो गयी थी।ग्राम प्रधान मुन्नालाल ने बताया कि किसान रामरतन पुत्र रामलगन गोड़ चेन्नई कमाने गया है घटना के समय घर मे उसकी पत्नी और छोटे छोटे बच्चे थे आग लगी में लगभग 50 हजार की क्षति होना बताया जा रहा है।आगलगी में हुई हानि की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल सन्तोष सिंह को फोन पर देकर किसान की पत्नी सीता कुँअर ने तहसील प्रशासन के आपदा राहत कोष से क्षति पूर्ति हेतु राहत सहायता की मांग की है।ग्राम प्रधान ने बताया कि पीड़ित परिवार काफी गरीब है उसके सामने बच्चों के पालन पोषण की समस्या खड़ी हो गयी है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!