सोनभद्र/ भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी ने राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड को बुधवार को ज्ञापन सौंपा। श्री सोनी ने ज्ञापन पत्र के माध्यम से अवगत कराया की चोपन विकास खंड के ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी अंतर्गत वार्ड 8 मां शारदा कॉलोनी में स्ट्रीट लाइटें लगाए जाने की अति आवश्यकता है क्योंकि इस क्षेत्र में वर्षों से घनी आबादी निवास करती है और शाम होते घनघोर अंधेरा होने के कारण आए दिन घटना दुर्घटनाएं घटित होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, इसके मद्देनजर समुचित प्रकाश की व्यवस्था किया जाना चाहिए। समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने तत्काल अल्ट्राटेक कंपनी के संबंधित अधिकारी से वार्ता किया और पत्र भेजकर निर्देशित किया कि जनहित में आवश्यकतानुसार सीएसआर फंड से लाइटों को लगाया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र की इस विकट समस्या का निराकरण हो। ज्ञापन सौंपने के दौरान किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नित्यानंद दुबे, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष डॉ प्रभाशंकर सरोज मौजूद रहे।
