April 3, 2025 2:06 pm

रात्रिकालीन कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का ग्राम प्रधान बलराज मौर्य के अध्यक्षता मे आयोजन प्रारंभ

रामगढ़ /सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) चतरा क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में रात्रिकालीन कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता विजयगढ़ कब का आयोजन दिन मंगलवार रात्रि से रामगढ़ नवीन सब्जी मंडी के ग्राउंड के खेल मैदान में प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि नगवां ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह व विशिष्ट अतिथि कीर्ति आजाद बिन्द पूर्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चतरा,विवेक प्रताप सिंह युवा प्रखर समाजसेवी भावी ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी, रामगढ़ के वर्तमान ग्राम प्रधान बलराज मौर्य की अध्यक्षता में रात्रिकालीन कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हुआ जिसमें अतिथियों ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ कराया उद्घाटन मैच बीसीसी बुढहर बनाम बिजरी ब्रदर्स के बीच 10-10 ओवर का खेला गया जिसमें बीसीसी बुडहर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया बीसीसी बुडहर ने बिजरी ब्रदर को बैटिंग करने का आमंत्र किया बिजरी ब्रदर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवरों में 64 रन बनाकर बीसीसी बुडहर को 65 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए उतरी बीसीसी बुडहर की टीम ने 10 ओवर के मैच में शुरू से ही टीम लड़खड़ाति रही एक-एक रन के लिए टीम जूझती रही अंत में मात्र 44 रन बनाकर बीसीसी खेल बाहर हो गई बिजरी ब्रदर्स ने मैच को जीत कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया मैच के मैन ऑफ द मैच चंदू को दिया गया विकेट के लिए अंपायर की भूमिका निभाए रवि केसरी, वीरध्वज, कॉमेंटेटर चंदन, स्कोर अवधेश यादव, ने किया इस अवसर पर उपस्थित अंकित सिंह राठौड़ रवि यादव,रिंकू मौर्या, टाइगर,शशिकांत, विवेक शुक्ला, मुकेश यादव, इमरान, सुग्रीव यादव, रोहित शर्मा, सोनू कनौजिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख मानिक चंद कनौजिया सहित कार्यकर्ता व खेल प्रेमी मौजूद रहे

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!