सोनभद्र/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के पूर्णकालिक सचिव/ अपर जनपद न्यायाधीश शैलेंद्र यादव ने 1 अप्रैल मंगलवार 2025 को जनपद में तैनात समस्त पीएलवी संग मीटिंग कर उन्हें नए दिशा दिशा निर्देश से अवगत कराया।
जनपद के विभिन्न तहसीलों, थानों, बैंकों, ब्लॉकों तथा अन्य सरकारी संस्थानों में तैनात किए गए पराविधिक स्वयं सेवकों/विधिक मित्रों संग बैठक कर जहां उनका हाल जाना वहीं उनके कार्य करने की तकनीक एवं समस्याओं को परखा। सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र ने एडीआर भवन स्थित अपने कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान उन्हें कार्य के प्रति निष्ठावान, समर्पित और जनहित परक कार्य के लिए क्रियाशील रहने के गुर सिखाए।
विधिक मित्रों ने अपने कार्य क्षेत्र में आ रही समस्याओं और संस्थान प्रभारियों के बर्ताव से भी न्यायाधीश को अवगत कराया। इस अवसर पर पीएलवी कमाल अहमद समेत दर्जनों महिला, पुरुष, विधिक मित्रों की उपस्थिति रही।
यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र, शैलेंद्र यादव ने दी है।
