बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) अजीरेश्वर धाम जरहा परिसर में एक महीने तक चल रहे अखंड हरिकीर्तन की कड़ी में हनुमान जयंती के अवसर पर 12 अप्रैल को क्षेत्र के आदिवासी कलाकारों द्वारा उसके विशेष वाद्ययंत्र मानर की थाप पर अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया है। इसके लिए अंतर ग्रामीण स्तर की विशेष कीर्तन मंडली टीम अपनी तैयारी में जुट गयी है।अनवरत चल रहे अखंड हरिकीर्तन की अगली कड़ी में 02 अप्रैल बुधवार को एनटीपीसी रिंहद वर्तिका महिला मंडल की वरिष्ट सदस्य और पदाधिकारी भी कीर्तन में अपने कला और स्वर का प्रदर्शन कर श्रोताभक्तो को भक्ति रस में सराबोर करेगी। इसके लिए अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी एंव सांस्कृतिक समिति के कार्यकर्ता रात दिन कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
इसी बीच 06 अप्रैल को रामनवमी के दिन भगवान को 56 प्रकार के भोग की तैयारी जोर शोर से चल रही है।अनवरत चल रहे अखंड हरिकीर्तन के अंत मे 14 अप्रैल को सम्पूर्ण मानस पाठ गायन के लिए क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों माताओं बहनों सम्भ्रांतजनों सहित एक महीने तक अखंड हरिकीर्तन में भाग लेने वाली समस्त कीर्तन मंडली टीम सहित सभी सनातन धर्म प्रेमियों को ट्रस्ट के अध्यक्ष एंव न्यास कर्ता राजेन्द्र सिंह बघेल की ओर से सादर आमंत्रित किया गया है। हर 24 घण्टा बाद प्रतिदिन पारी से बदल कर कीर्तन की शानदार प्रस्तुति से कीर्तन कलाकारों ने कार्यक्रम में समा बांध दिया है उपस्थित श्रोता वृन्द कीर्तन के मनमोहक धून पर झूमने को विवश हैं।कार्यक्रम के अंत मे विशाल भंडारा एंव कीर्तन मंडली में भाग लेने वाली टीम को ट्रस्ट की ओर से सम्मान समारोह भी किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोज के लिए एक महीने से समूचे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग सिगरौली सोनभद्र के वरिष्ट समाजसेवी उधोगपति एवं अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बघेल स्वयं कर रहे हैं।

Author: Pramod Gupta
Hello