October 15, 2025 2:33 pm

भारत लाल जायसवाल के प्रथम पुण्यतिथि पर आज उनके पैतृक निवास पर क्षेत्र के 100 असहाय व गरीबों बुजुर्गों में कंबल का वितरण किया गया।

सुमन गुप्ता (विंढमगंज)

(विंढमगंज) सोनभद्र- थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुटबेढवा ग्राम पंचायत निवासी अन्यया फूड किंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अमरेश जायसवाल व लायंस क्लब के प्रेसिडेंट अमित जायसवाल के पिता स्वर्गीय भारत लाल जायसवाल के प्रथम पुण्यतिथि पर आज उनके पैतृक निवास पर क्षेत्र के 100 असहाय व गरीबों बुजुर्गों में कंबल का वितरण किया गया।
इस मौके पर लायंस क्लब के प्रेसिडेंट अमित कुमार जायसवाल ने उपस्थित असहाय बुजुर्ग के बीच कंबल वितरण के दौरान कहा कि हम आज आप सबके बीच से ही कड़ी मेहनत करते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं हम अपने पिता के पैतृक आवास व ग्राम पंचायत को जीवन में कभी भी नहीं भूल सकते हैं हमारे पिता भी अपने जीवन काल में आप सब लोगों के बीच रह करके सामाजिक कार्यों में हमेशा तन मन धन से मौजूद रहा करते थे उन्हीं का आशीर्वाद व आप लोगों के बीच रह करके कड़ी मेहनत के बदौलत आज हम सब परिवार के लोग इस मुकाम पर पहुंचे हैं मैं अपने पिता के पुण्यतिथि पर आज आप लोगों को इस कड़कडाति ठंड से बचाव हेतु कमल का वितरण करके आप सबों का आशीर्वाद लेने का काम कर रहे हैं इस मौके पर प्रतिमा जयसवाल अनामिका जायसवाल आभा जायसवाल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि उदय जायसवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य नेहा देवी अजीत जायसवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!