सोनभद्र। नगर के पब्लिक इंग्लिश स्कूल में शनिवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा 11 विज्ञान वर्ग की शिवानी कुमारी ने 95.4 प्रतिशत, कक्षा 11 वाणिज्य वर्ग के नीरज कुमार 91.5 प्रतिशत, कक्षा 9 के रीत सिंह 96.1 प्रतिशत, कक्षा 8 की दीक्षा यादव 98.78 प्रतिशत, कक्षा 7 की अनामिका 98.8 प्रतिशत, कक्षा 5 के अयांश चौबे 99.78 प्रतिशत, कक्षा चार के शौर्य दुबे 98.50 प्रतिशत, कक्षा 3 की अस्मिता पटेल 96.47 प्रतिशत, कक्षा 2 के आकाश दुबे 96.29 प्रतिशत, कक्षा 1 के दिव्यांश गुप्ता 96.93 ने प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का मान बढाया। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को राजेंद्र प्रसाद जैन ने सम्मानित किया। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार यादव, मनोज दुबे, आकांक्षा तिवारी, मधुकर पांडेय, राहुल तिवारी, मनीष पांडेय, योगेंद्र, वंदना पटेल आदि मौजूद रहीं।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 84