October 15, 2025 8:49 pm

नवरात्र में मीट मछली की दुकानें रहेगी बंद सड़क पर नाबदान का पानी बहाने वालों पर दर्ज होगा केश

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) नवरात्र के पवन पवित्र पर्व पर मीट मछली अंडा की दुकानें पूर्णरूप से बन्द रहेगी अगर किसी ने आदेश का उलंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इतना ही नही घरों से निकलने वाला गंदा पानी खुलेआम सड़क पर बहाए जाने पर एसएचओ ने खुद संज्ञान लिया है और सभी मकान मालिकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ केश दर्ज करने के लिए मातहतों को विशेष दिशा निर्देश देते हुए प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने कहा कि सड़क पर पानी बहाने वालो के खिलाफ अभियान चला कर चिन्हित करें और सभी की सूची तैयार कर सम्बन्धित धारा में केश दर्ज कर कार्रवाई अमल में लायी जाय।कहा कि नवरात्र में मीट मछली अंडा की दुकानें बंद रहेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सोमवार को पीस कमेटी की बैठक में एसएचओ श्री मिश्रा ने कहा की सड़क पर पानी बहाने से सड़क बर्वाद हो रही है लोग पानी निकाशी की खुद ब्यवस्था कर लें अन्यथा घरों के पास सोख्ता चेम्बर बना लें। उन्हों ईद और नवरात्र रामनवमी के अवसर पर किसी भी प्रकार से अशांति फैलाने वालों से सख्ती से निपटने की जानकारी दी।इस अवसर पर एसआई श्रवण कुमार यादव ग्राम प्रधान बद्रीनाथ केपी पाल प्रधान पति विश्राम गुप्ता सुरेंद्र अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!