– होली का ध्येय ही मानवता और भाईचारा है जो इस समारोह में दृष्टिगोचर हुआ। उल्लास और धार्मिक आस्था को जीवंत किया होली मंडली के कलाकारों नें- ज़िलाधिकारी
– प्रशासन से जिलाधिकारी पुलिस प्रशासन और विभिन्न राजनीतिक दालों के लोगों ने फूलों संग होली खेल कर समता समानता और भाईचारे का दिया संदेश
सोनभद्र। रविवार शाम जिला मुख्यालय स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान पुष्पों संग जमकर खेली गई होली, सादगी संग उल्लास और मनोरंजक और सौहार्दपूर्ण आयोजन का संदेश दे गया।
पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति सोनभद्र के बैनर तले आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, अपर जनपद पुलिस अधीक्षक कालू सिंह तथा विजय जैन एवं अन्य गणमान्य विभूतियों की उपस्थिति में पुष्पों संग खेली गई होली जहां आपसी समन्वय, पत्रकार एकता, भाईचारा और सर्वधर्मीय आयोजन का अभिनव नज़ारा पेश कर गया वहीं लोगों ने पुष्प वर्षा के अलावा अबीर गुलाल से एक दूसरे संग होली खेली और गले मिले। आयोजन भव्य एवं मनोरंजन पूर्ण रहा।
गरिमा पूर्ण फाग गीतों के साथ जहां पत्रकारों और आगंतुक मेहमान थिरकने को बांध्य हुए वहीं फाग नृत्य मंडली के कलाकारों ने राधा कृष्ण की होली को बहुत ही भावपूर्ण ढंग से जीवंत और प्रासंगिक नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति देते हुए कभी लोगों को ठुमका लगाने को मजबूर किया तो कभी फाग के धार्मिक थाती का महिमा मंडल भी किया।
बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने समारोहियों से कहा कि होली का ध्येय ही मानवता और भाईचारा है जो इस समारोह में दृष्टिगोचर हुआ। कलाकार मंडली ने उल्लास और धार्मिक आस्था को जीवंत किया। डीएम बद्रीनाथ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने पत्रकारों को होली एवं इस आयोजन की शुभकामनाएं दीं।
इसके पूर्व पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति के जिलाध्यक्ष जीतेंद्र गुप्ता और समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण, बैज अलंकरण सहित प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। भारी संख्या में आये पत्रकारों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ज़िला प्रशासन से डीएम बद्रीनाथ सिंह, पुलिस प्रशासन से अपर जनपद पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति सोनभद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, समाजसेवी विजय जैन, वरिष्ठ पत्रकार विधु शेखर, पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति के सूचना प्रभारी प्रमोद गुप्ता, एम एम खान, सुनील तिवारी, कमाल अहमद, ओम प्रकाश गुप्ता, विष्णु गुप्ता, मनोज वर्मा, अनूप श्रीवास्तव, अरविंद कुशवाहा, राकेश गुप्ता, अजीत सिंह, अरविंद गुप्ता, रंगेश सिंह, एके गुप्ता, पंकज दव पांडे, अनुज जायसवाल, राम जी गुप्ता, बृजेश शुक्ला, नंद गोपाल पांडे, शशि चौबे, केके पाण्डेय, कृपा शंकर पांडेय, कन्हैया केशरी समेत भारी संख्या में जनपद से पत्रकारों और गणमान्यों की उपस्थिति रही।

Author: Pramod Gupta
Hello