October 14, 2025 11:17 pm

बालक एवं बालिका राष्ट्रीय हैमर बॉल चैंपियनशिप का समापन

सोनभद्र। दिनांक 23 मार्च को प्रथम अंडर 14 बालक एवं बालिका राष्ट्रीय हैमर बॉल चैंपियनशिप का समापन गोवेर्धन स्टेडियम, आगरा कैंट, उत्तर प्रदेश मे हुआ। बालक वर्ग मे फाइनल का मुकाबला उत्तर प्रदेश बनाम जम्मू कश्मीर के बीच खेला गया। पहले हिटिंग करने उतरी जम्मू कश्मीर की टीम ने मास्टर स्कोर यूनिट मे 37 अंक अर्जित किये एवं टारगेट स्कोर यूनिट मे 101 अंक अर्जित किया। कुल 138 अंक बनाकर उत्तर प्रदेश की टीम को 139 अंकों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने मास्टर स्कोर यूनिट मे उत्तर प्रदेश की टीम ने 69 अंक अर्जित किये जिसके कारण कुल स्कोर मे से दंड स्वरूप 20 अंक घटा दिया गया जिससे उत्तर प्रदेश को मात्र 118 अंक हो अर्जित करने थे। जिसे उत्तर प्रदेश की टीम ने मात्र 5 यूनिट मे ही पूरा कर लक्ष्य प्राप्त के विजेता हुई। वही बालिका वर्ग मे उत्तराखंड ने फाइनल मे उत्तर प्रदेश की टीम को पराजित किया। सोनभद्र की बालक और बालिका की टीम रॉबर्ट्सगंज सब जूनियर नेशनल हैमर बाल चैंपियनशिप मे उत्तरप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित् किया। बालिका वर्ग मे सुप्रिया पटेल (कप्तान ), सृष्टि, ताम्या, रूचि पाण्डेय, रुची पासवान, आरवी जैन, यशवी, निवेदिता, दक्षिता, (संत जोसफ शक्ति नगर) मानसी (डी ए वी शक्तिनगर) टीम कोच ज्ञानवी, अल्का रहेंगी। वही बालक वर्ग मे सुमित पटेल( कप्तान ), सूर्योदय, अंकुश, उदय, हिमांशु, अंकित, अनुराग, राणा प्रताप (सभी प्रकाश जीनियस) लोकेश (सोनभद्र संत जोसफ) टीम कोच मुर्शिदजमाल, राकेश केशरी रहें। इस प्रतियोगिता मे निर्णायक के रूप मे मुर्शिद जमाल, राकेश कुमार सिंह उत्तर प्रदेश, पूरनचंद शर्मा हिमांचल प्रदेश टेबल रेफ्री अलका, सुप्रिया, ज्ञानवी सिंह रही। जिला हैंमर बॉल संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष अम्बर उपाध्याय, मुकुल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विनोद धर, सह कोषाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव, सचिव दीपक कुमार श्रीवास्तव सहसचिव अशोक कुमार सिंह, प्रकाश मरांडी बच्चो को अपनी शुभकामना दी।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!