बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) अजीरेश्वर धाम जरहा परिसर में एक माह तक चलने वाले अखंड हरिकीर्तन के आठवें दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु भक्तों ने परिसर में विराजमान बाबा भोलेनाथ नन्दी महाराज राधाकृष्ण हनुमान जी दुर्गामाता मंदिर में दर्शन पूजन कर दुआएं और मन्नतें माँगी वहीं विन्ध्यनगर से पधारे सिंगरौली सोनभद्र के प्रतिष्ठित उधौगपति एंव अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बघेल ने सपत्नी परिसर के विभिन्न मंदिरों में विराजमान देवी देवताओं की पूजा आरती कर क्षेत्र में सुखसमवृद्धि की कामना कर कीर्तन मंडली का हौशला बढ़ाया।इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों को कीर्तन मंडली के लिए प्रतिदिन समय समय पर पानी चाय नास्ता आदि की समुचित ब्यवस्था के विशेष निर्देश दिए
आठवें दिन के अखंड हरिकीर्तन में महरिकला मेझरौट से आयी कीर्तन मंडली टीम की शानदार पस्तुति पर श्रोता झूमने के लिए मजबूर हो गए। गौरतलब हो कि एक माह तक चलने वाले अखण्ड हरिकीर्तन हरेरामा हरेकृष्ण की संगीत मय प्रस्तुति ने लोगों में संकीर्तन के प्रति भक्तिभाव का माहौल बना दिया है।इस अवसर पर जेएन चौरसिया मैथलीशरण तिवारी राजकुमार सिंह त्रिभुअन नारायण सिंह श्यामसुंदर जायसवाल गणेश शर्मा राहुल सिंह मुन्ना सिंह सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं सम्भ्रांतजन तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Author: Pramod Gupta
Hello