October 15, 2025 3:51 am

अजीरेश्वर धाम में एक माह तक आयोजित अखण्ड हरिकीर्तन की गूंज से भक्तिमय हुआ माहौल

– अंत मे मानस पाठ हवन पूजन के बाद भगवान को 56 भोग एंव महाप्रसाद के बाद समापन

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट जरहा के सौजन्य से एक माह तक मंदिर परिसर में आयोजित संगीत मय अखण्ड हरिकीर्तन की सुमधुर गूंज से आसपास के ग्रामीण अंचल सहित नदी नाले जंगल पहाड़ और जनजन मे भक्तिमय माहौल बना दिया है।अजीरेश्वर महादेव धाम जरहा सांस्कृतिक समिति के बैनर तले क्षेत्रीय अंतर ग्रामीण हरिकीर्तन मंडली द्वारा 16 मार्च रविवार सुबह 9 बजे से 14 अप्रैल सोमवार सुबह 9 बजे तक चलने वाले हरे रामा हरे कृष्णा की अनवरत सुमधुर गूंज ने महादेव धाम परिसर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भक्ति भाव का माहौल बना दिया है। ग्रामीण स्तर पर कीर्तन गायन की प्रसिद्ध मंडली में धरतीडॉड अम्माडॉड बियाडॉड टेकुआरी नेमना प्रथम डुमरचुआ नवाटोला जलजलिया मेझरौट चपकी नेमना द्वितीय बडहोर असनहर महुली लखार जरहा चेतवा जलजलिया द्वितीय सहित दूर दूर के ग्रामीण क्षेत्र से आए कीर्तन मंडली कलाकारों ने फिल्मी भोजपुरी सहित अन्य मनोहारी धुन में हरेरामा हरेकृष्णा संकीर्तन के मनमोहक अंदाज ने लोगों को झूमने थिरकने पर मजबूर कर दिया है।

कार्यक्रम के आयोजक एवं अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि 06 अप्रैल रामनवमी के दिन रामदरबार का वृहद सजावट तथा भगवान को 56 प्रकार का भोग लगाया जाएगा उसके बाद 14 अप्रैल को संकीर्तन मंडली द्वारा सम्पूर्ण मानस पाठ का गायन किया जाएगा ततपश्चात हवन पूजन आरती के बाद महाप्रसाद बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!