सोनभद्र/ केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री भारत सरकार हरदीप सिंह पुरी का जनपद सोनभद्र में भ्रमण कार्यक्रम 22 मार्च,2025 को निर्धारित है। मंत्री भारत सरकार 22 मार्च, 2025 को अपरान्ह 2.30 बजे सर्किट हाउस में आगमन होगा, अपरान्ह 2.30 बजे सर्किट हाउस में पार्टी के कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगें, इसके पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय में आगमन होगा, कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगें, इसके बाद मंत्री जी कार्यान्वयन के लिए स्वीकृत परियोजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण करेंगें। मंत्री जी मेडिकल कालेज सोनभद्र के प्राचार्य को लाइफ सपोर्ट मेडिकल वैन की चाबी भेंट करेंगें, इसके पश्चात मंत्री जी मीडिया प्रतिनिधियों को बाइट देंगें, अपरान्ह 04.30 बजे मंत्री जी का विशिष्ट स्टेडियम तियरा में आगमन होगा, मंत्री जी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत एवं अभिनन्दन होगा, इसके पश्चात सदस्य सचिव विवेक कुमार द्वारा स्वागत भाषण होगा, इसके पश्चात उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अवनीश कुमार अवस्थी, पूर्व राज्यसभा सांसद रामसकल, प्रेसीडेन्ट सोनभद्र तीरंदाजी एसोसिएशन उएवं मंत्री भारत सरकार द्वारा आयोजित कायक्रम को सम्बोधन किया जायेगा, इसके पश्चात मंत्री जी द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस-वार्ता करेंगें, तत्पश्चात अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगें।
