बीजपुर (सोनभद्र) बुधवार की रात से अचानक मौसम में हुए परिवर्तन के कारण बारिश और तेज हवा के झोंके से दलहन तेलहन सहित आम की फसल बर्वाद हो गयी।किसान तीन दिन से बदले मौसम के कारण फसल सुरक्षा को लेकर चिंतित है तो आम और महुआ के फसल को भारी नुकसान हुआ है। बताया गया कि आम और महुआ के बगीचे बीरान हो गए हैं। गेंहू अरहर सरसो सहित अन्य दलहन तेलहन की खेतो में पड़ी फसल की सुरक्षा को लेकर किसानों के चेहरे पर चिंता बढ़ गयी है। बताया गया कि क्षेत्र में अनेक स्थानों पर ओले पड़े हैं तो हवा के साथ बारिश ने किसानों की नींद हराम कर दिया है। किसान राजकुमार सिंह राहुल सिंह त्रिभुअन नारायण सिंह श्यामसुंदर जायसवाल बद्रीनाथ रामजी केवल प्रसाद सहित अनेक ने कहा कि आम और महुआ को इस बेमौसम बरसात से सर्वाधिक क्षति हुई है तो गेहूं अरहर सरसो आदि खेतो में बर्वाद हो गए हैं। ग्रामीण किसानों ने जिला प्रशासन से फसल नुकसानी का आंकलन करा कर राहत कोष से आर्थिक क्षति दिए जाने की मांग की है।

Author: Pramod Gupta
Hello