बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) बकरिहवा टू बीजपुर तक खँडहर हो चुकी सड़क मार्ग के दिन अब पूरे हो गए अप्रैल महीने के पहले सप्ताह से युद्धस्तर पर काम शुरू कर जल्द से जल्द सड़क को गढ्ढा मुक्त बनाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए गए हैं। सड़क पेंटिंग सम्बन्धित समस्त कागजी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है टेंडर भी करा लिया गया है सड़क मरम्मत और पेंटिंग के लिए धन भी उपलब्ध है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवर अभियंता लोकनिर्माण विभाग विनोद भारती ने गुरुवार को बताया कि अप्रैल महीने के प्रथम सप्ताह से काम शुरू कराया जाएगा और जल्द ही सड़क को गढ्ढा मुक्त कर पेंटिंग करा दी जाएगी।गौरतलब हो कि ओवरलोड़ ट्रकों के संचालन से बकरिहवा टू बीजपुर 25 किलो मीटर सड़क पिछले तीन वर्ष से गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है 25 किलो मीटर सड़क में हज़ारों गढ्ढे होने से आवागमन के दौरान अब तक कई लोगों की सड़क दुर्घटना में जान जा चुकी है। सड़क मरम्मत और पेंटिंग कार्य को लेकर वर्षो से अनेक समाचार पत्रों में सुर्खियां बनी सड़क मरम्मत के लिए मीडिया ने प्रमुखता से मामला उठाया था। लंबे इंतजार के बाद अब वह दिन पूरे हुए और जल्द ही कार्य शुरू कर सड़क पर पड़ने वाले कई जर्जर पुल के निर्माण सहित सड़क को चकाचक बनाने की योजना जल्द फलीभूत होगी। सड़क और पुलों के निर्माण के बाद आगामी बरसात तक आवागमन में होने वाली लोगों की कठिनाई दूर हो जाएगी।

Author: Pramod Gupta
Hello