बीजपुर (सोनभद्र) गरीब असहाय शोषित पीड़ित को शिकायत के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गयी महत्वाकांक्षी योजन सीएम पोर्टल पर जनसुनवाई शिक्षा विभाग सोनभद्र का कठपुतली बना हुआ है। कई मामले में दर्ज शिकायतों पर गौरकरें तो शिक्षा विभाग दर्ज मामले में सही जांच रिपोर्ट न लगा कर लीपापोती करते हुए स्पेशल क्लोज का सहारा लेकर शिकायत कर्ताओं द्वारा दर्ज कराए गए मामले को कठपुतली बना लिया गया है। पोर्टल पर अपनी शिकायतों को रखने वाले फरियादीअधिकारियों के गोल मटोल जवाब से स्वयं को ठगा महसूस करने लगे है। फरियादियों का आरोप है कि जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा रही है वहीं जांच अधिकारी बन कर उल्टी सीधी मनगढ़ंत आख्या लगा कर मामले को स्पेशल क्लोज में डाल दें रहा है। मामला म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बीजपुर से संबंधित सीएम पोर्टल पर डाले गए शिकायत सम्बन्धित बताया जा रहा है जिसमें एबीएसए के मनमानी एवं नियम विरुद्ध कार्य शैली की शिकायत सहित स्कूल में कई महीने से बर्वाद पठन पाठन जैसे मामलों को लेकर कर त्वरित कार्रवाई की मांग अभिभावकों ने गत दिनों किया था। शिकायत कर्ता सुदर्शन प्रसाद महेंद्र कुमार राजनाथ दयाराम विष्णु दयाल ने बताया की शिकायत सम्बन्धित किसी अधिकारी ने न तो एक बार भी हम लोगों से बात किया और न ही मौका मुआयना कर जांच पड़ताल किया बावजूद मामलों में स्पेशल क्लोज दर्शा कर शिकायत को ही रद्दी में डाल दिया गया। बताया गया कि स्पेशल क्लोज के कारण फरियादी अब फ़ीड बैक भी नहीं देख पा रहे हैं। आक्रोशित फरियादियों ने कहा कि अगर मौका मुआयना किया गया होता और संबंधित दोनों पक्षों से निष्पक्ष पूछताछ कर जाँच की गई होती तो संभवतः समस्या का समाधान हो गया होता और फरियादी सन्तुष्ट हो जाते लेकिन अधिकारी अपने पक्ष में ही झूठी और वमनगठन्त फर्जी रिपोर्ट लगा कर मामले को और उलझाने में लगे हुए हैं शिकायत कर्ताओं ने जिलाधिकारी सोनभद्र बीएन सिंह से एबीएसए म्योरपुर के खिलाफ हुई तमाम शिकायतों को सही ढंग से निस्तारण के बजाय स्पेशल क्लोज किये जाने के मामले की गम्भीरता से जांच और कार्रवाई कराए जाने की माग किया है।

Author: Pramod Gupta
Hello