दुद्धी, सोनभद : सिविल बार एसोसिएशन वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक चुनाव हेतु अधिवक्ता मतदाता सूचि का प्रकाशन गुरुवार को कर दिया गया हैं। ईल्डर कमेटी के चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि निवर्तमान सचिव द्वारा आज गुरुवार को मतदाता सूचि सत्र 2025-26 के चुनाव के लिए ईल्डर कमेटी को प्राप्त हुआ है जो नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है। उक्त के परिप्रेक्ष्य में ईल्डर कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि यदि किसी सम्मानित सदस्य को मतदाता सूचि में अंकित सम्मानित सदस्यों के नाम के संबंध में कोई आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्ति ईल्डर कमेटी को लिखित रूप में दिनांक 22-03-2025 को सायं 5.00 बजे तक दे सकते है, अन्यथा कि स्थिति में यह माना जायेगा कि किसी सम्मानित सदस्य को उक्त के परिप्रेक्ष्य में कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन 24 मार्च को कर दिया जायेगा। मतदाता सूचि प्रकाशित होते ही संभावित उम्मीदवारों में चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी हैं। इस बार अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदों में मुकाबले की संभावना जतायी जा रही हैं।
