सोनभद्र/ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब के तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में कोन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर डेमोखाडी तिराहा ग्राम खरौधी के पास से अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी कर सोनभद्र से बिहार ले जा रहे बोलेरो वाहन संख्याः- JH05 AN 5266 में कुल 18 पेटी में 864 पैकेट अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) बरामद किया गया तथा तस्करी करने वाले 01 नफर अभियुक्त नवीन कुमार पुत्र शिवशंकर शर्मा निवासी खेतारी मुहल्ला जेल रोड, आरा थाना नगर जनपद भोजपुर बिहार को किया गया गिरफ्तार। बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोन पर मु0अ0सं0-56/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
वांछित अभियुक्तगण
1.सोनू राय यादव पुत्र उमेश राय यादव निवासी सोनपुर थाना सोनपुर जनपद सारन छपरा बिहार।
2.श्यामसुन्दर पुत्र रामनिहोर निवासी सहिजन कला थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
*बरामदगी का विवरण
गिरफ्तार करने वाली पुलिस गोपाल जी गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना कोन,.उ0नि0 वंशनारायण राय चौकी प्रभारी बागेसोती,उ0नि0 मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी चकरिया,.हे0का0 शाहनवाज सिद्धिकी, देवीदयाल गौतम, सुनील कुमार सिंह चौकी चकरिया, अविनाश यादव, मुकेश सोनकर मौजूद रहे
