बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी में एक नाबालिक युवती से दुष्कर्म मामले में मिली तहरीर के आधार पर पुलिस से17 मार्च को दुष्कर्म सहित एससीएसटी पास्को एक्ट में केश दर्ज कर गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा में चालान कर दिया।जानकारी के अनुसार बेबी भारती उम्र 17 वर्ष पुत्री स्वर्गीय रामलखन ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला संचिराडॉडं ने सेवकामोड निवासी अभिषेक कुमार गुप्ता पुत्र चंद्रप्रकाश गुप्ता के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया है कि युवक ने उसको बहला फुसला कर उसके साथ काफी दिनों से दुष्कर्म करता आ रहा है। 17 मार्च को युवती की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में युवक के खिलाफ केश दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश में जुट गई थी।इसी बीच गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी अभिषेक कुमार को सेवकामोड तिराहे से सुबह गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद सम्बन्धित न्यायालय के लिए चालान कर युवती को मेडिकल मुआयना के लिए जिला चिकित्सालय महिला पुलिस बल कर्मियों के साथ भेज मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी।एसएचओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि युवती का मेडिकल परीक्षण सहित मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 का बयान दर्ज कराने के लिए सोनभद्र भेजा गया है पूरे प्रकरण की विवेचना सीओ दुद्धि प्रदीप सिंह चंदेल कर रहे है।गिरतार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव का०अरबिंद कुमार और रामप्रकाश यादव शामिल थे।

Author: Pramod Gupta
Hello