रामगढ़/ सोनभद्र (अखिलेश गप्ता)पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन एंव क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में रामपुर बरकोनिया पुलिस की टीम ने मु0अ0स0- 21/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस 23 थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र से सम्बन्धित चोरी के वांछित अभियुक्तगण को मूखबिर खास की सूचना पर ग्राम भितरी धंधरौल कैनाल पम्प के पास से अभियुक्तगण 1.अजय चौहान पुत्र श्याम बिहारी चौहान निवासी ग्राम भितरी धंधरौल थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र 2.सुजीत कुमार पुत्र रामा निवासी ग्राम भितरी धंधरौल थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के कब्जे से 02 प्लास्टिक की बोरी में चोरी का 72 किलो 320 ग्राम सरसों बरामद कर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण द्वारा पूर्व मे भी कई छोटी-छोटी चोरिया की गयी जिसकी शिकायत गांव वालो ने पुलिस से नही की लेकिन इनका हौसला बढ़ता ही गयी और ये सुधरने के बजाय और अधिक चोरी की घटना कारित करने लगे । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रावर्टसगंज सोनभद्र रवाना किया गया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे,उ0नि0 रामनिवास यादव,.हे0का0 अशोक सिंह,.का0 बब्बल सिंह यादव दीपक मिश्रा, मौजूद रहे
