दुद्धी :सोनभद्र कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव के करमडाड में रेलवे ट्रैक पर गांव के ही एक अधेड़ का शव बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।ग्रामीणों ने सुबह देखा कि ट्रैक के बीच में गांव के 50 वर्षीय सीता राम का शव पड़ा है जिसके सर से खूब खून का बहाव हुआ है।सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान सीताराम पुत्र रामलाल निवासी करमडाड के रूप में की।बताया गया कि भोर में गुजरी शक्तिपुंज के लोकोपायलट ने घटना की सूचना स्टेशन सहित जीआरपी को दी थी,और दुर्घटना से मौत होने की बात बताई।मृतक मानसिक विक्षिप्त था।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के मर्चरी हाउस भेजा
।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 449