सोनभद्र/पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थाना चोपन पुलिस द्वारा आज दिनाँक 18.03.2025 को मा0 न्यायालय सोनभद्र द्वारा निर्गत वारण्ट के क्रम में मु0नं0-6467/20 धारा 323, 504 भादवि से संबंधित वारण्टी अभियुक्त सिया राम यादव पुत्र स्व0 रामदुलारे यादव निवासी ग्राम मीना बाजार मारकुण्डी थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष व मु0नं0-8443/21 धारा 323, 504, 506, 379, 427 भादवि से संबन्धित वारण्टी पप्पू पुत्र रामचन्दर निवासी ग्राम वर्दिया थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 39 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 0उ0नि0 उमाशंकर यादव, सुरेश चन्द्र द्विवेदी चौकी प्रभारी गुरमा, हे0का0 रामपलट राम थाना चोपन,का0 सूरज कुमार चौकी डाला मौजूद रहे
