April 3, 2025 2:04 pm

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण

सोनभद्र (बीजपुर) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र मुकुल आनंद पाण्डेय द्वारा परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे नौनिहालों के शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच एवं निर्देश में शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार ने आज कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जहां पर कमियों को चिन्हित करते हुए अध्यापकों को सुधार करने हेतु निर्देशित किया। वहीं अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों के ऊपर कारवाई हेतु संस्तुति किया। जानकारी के अनुसार बीईओ सर्वप्रम 10.18AM पर कंपोजिट विद्यालय भदहर पहुंचे जहां पंकज कुमार सहायक अध्यापक, कालिका प्रसाद एवं राजकुमारी शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले, प्राथमिक विद्यालय फ़रिपान 9.35 तक बंद पाया गया जहां विनोद कुमार सहायक अध्यापक एवं प्रज्ञा कुमारी एवं भगवान दास शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय देवहार पूर्वी में अनमोल एवं दुर्गेश कुमार शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय खाड़ी टोला में सभी अध्यापक उपस्थित एवं कंपोजिट विद्यालय अहीरबुढ़वा में रामनारायण गौतम सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय मनरूटोला में जमादार बैस सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय देवकुड में अरुण कुमार सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए तो वहीं कंपोजिट विद्यालय सागोबांध के निरीक्षण में राजेश कुमार सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। गौरतलब हो कि खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत कुमार द्वारा लगातार विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया जा रहा है जिससे शासन के मंशा अनुसार परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन के साथ साथ अच्छी शिक्षा मिल सके। वहीं जो अध्यापक अच्छा कार्य कर रहे हैं उनकी प्रशंसा भी किया जा रहा है। अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अध्यापकों के ऊपर विभागीय कारवाई हेतु पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया जा रहा है। इस निरीक्षण से शिक्षा क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!