बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता के क्षेत्र में प्रथम आगमन पर मंगलवार को कार्यकर्ताओ ने उनका फूल मालाओं से लाद अंग वस्त्र भेंट कर क्षेत्र में जगह जगह जोरदार स्वागत किया।सिरसोती स्थिति जिला पंचायत सदस्य जरहा रामबिचार गोड़ के आवास से शुरू हुए स्वागत समारोह कार्यक्रम के बाद बीजपुर नेमना चेतवा जरहा सेवकामोड बकरिहवा सहित तमाम स्थानों पर कार्यकर्ता जोश खरोस से लबरेज थे।इस दौरान जय श्रीराम के नारे के साथ जिंदाबाद के खूब नारे लगाए गए।नन्दलाल गुप्ता को दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गयी।इस दौरान तमाम कार्यकर्ताओ ने क्षेत्रीय समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन देकर समाधान कराने की माँग की वहीं
