बीजपुर(सोनभद्र)शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के चर्चित तथा विवादित एबीएसए अपने पद का वेजा उपयोग कर विभागीय जाँच को प्रभावित कर रहे हैं।नाम न छापने की शर्त पर अनेक परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का आरोप है कि अनावश्यक शिक्षकों में भय का माहौल बना कर दबाव में अपने पक्ष में तमाम मनगढ़ंत बातें लिखवाया जा रहा है।अनेक ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों का भी कुछ ऐसे ही आरोप है कि उनके नाम का मनगढ़ंत बयान और ऑडियो दर्शा कर शिक्षकों पर की गयी कार्रवाई से उनका कोई लेना देना नही है।बीजपुर ग्राम प्रधान दशमति गुप्ता ने गत दिनों बीएसए को भेजे अपने पत्र में एबीएसए म्योरपुर द्वारा गत दिनों की गयी बीजपुर कम्पोजिट बिद्यालय के चार शिक्षकों पर कार्रवाई को गलत बताते हुए ग्राम प्रधान के नाम को बेवजह घसीटने और बदनाम करने पर शिक्षकों के विवाद से अपने को दूर बताया और कहा कि एबीएसए केवल मनगढ़ंत तथा निजी हित मे अपनी ऐसी राजनीति कर रहे हैं जो बच्चों और अभिभावकों के हित मे उचित नही है।वहीं अभिभावक दयाशंकर रामकुमार मायाराम तुलसी संतराम बघोलन प्रिया लालमणि शकुंतला आदि ने कहा कि ऐसे विवादित खण्ड शिक्षा अधिकारी को यहाँ से तत्काल हटाया जाय उसके बाद इनके खिलाफ हुई तमाम शिकायतों की बिंदुवार गैर विभागीय जांच की जाय तो दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा कहा गया कि जब तक एबीएसए की कुर्सी पर चर्चित बीईओ बैठें रहेगें तब तक इनके खिलाफ कोई भी निष्पक्ष जांच असम्भव है।
