August 31, 2025 6:03 am

पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत परिजनों में मातम

बिढंमगज /सोनभद्र (सुमन गुप्ता) पिकनिक मनाने गए एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना विंढमगंज कोतवाली क्षेत्र के जोरकहू पिकनिक स्पॉट की है, जहां शनिवार को यह दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, आदर्श कुमार (27) पुत्र दिनेश कुमार, निवासी जाबर गांव, अपने परिवार और कुछ परिचितों के साथ जोरकहू पिकनिक मनाने गया था। वहां मौज मस्ती के दौरान नदी में नहाने के लिए उतरा, लेकिन देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, वह डूबने लगा। लोगों ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई, लेकिन तब तक आदर्श लापता हो चुका था सूचना मिलते ही विंढमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आदर्श की तलाश शुरू की। स्थानीय लोग भी युवक को खोजने में जुट गए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों ने घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया, देर रात तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका रविवार को शव को बाहर निकाल लिया गया घटना पर थाना प्रभारी द्वारा पंचनामा कर दुद्धी पीएम हाउस भेज दिया!इलाहाबाद से होली पर आया था युवक परिजनों के मुताबिक, आदर्श इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहा था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। होली की छुट्टियों में वह घर आया था और परिवार के साथ पिकनिक मनाने जोरकहू गया था। लेकिन वहां यह हादसा हो गया, जिससे परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल आदर्श की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मचगया माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी मातम छा गया है। जिसने भी यह खबर सुनी, वह स्तब्ध रह गया

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!