August 30, 2025 9:16 pm

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क में आय़ोजित की गयी भव्य रैतिक परेड –

सोनभद्र- 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, चुर्क में रैतिक परेड का आयोजन किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि, माननीय स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीकरण मंत्री रवीन्द्र जयसवाल द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी । माननीय मुख्य अतिथि द्वारा परेड के निरीक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह व परेड कमाण्डर प्रथम क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के साथ वाहन पर सवार होकर भव्य रैतिक परेड का निरीक्षण किया गया । परेड के प्रथम कमाण्डर पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार, द्वितीय कमाण्डर निरीक्षक इरफान अली व तृतीय कमाण्डर उ0नि0 योगेन्द्र नाथ सिंह यादव रहे । मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई एवं जनपदीय पुलिस की कानून व्यवस्था सहित मानवीय सरोकार व सहायतार्थ किये जा रहे विभिन्न कार्यों की काफी सराहना की गयी तथा लोगों से सामाजिक कार्यों/दायित्वों में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस विभाग में कुल 25 अधिकारी/कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित पुलिसकर्मियों

1. निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय, प्र0नि0 थाना शक्तिनगर 2. निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, प्र0नि0 थाना पिपरी 3. उ0नि0 चन्द्रभान सिंह, थानाध्यक्ष करमा 4. उ0नि0 राजेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी डाला, थाना चोपन 5. मु0आ0 हसनैन अहमद, पेशी श्रेष्ठ 6. मु0आ0 प्रवीण कुमार गायकवाड़, पेशी श्रेष्ठ 7. मु0आ0 विनीत कुमार यादव, पेशी अ0पु0अ0 मुख्यालय 8. मु0आ0 पंकज दूबे, पेशी अ0पु0अ0 मुख्यालय 9.मु0आ0 अशोक कुमार, गोपनीय कार्यालय 10. मु0आ0 अक्षय यादव, थाना बभनी 11. मु0आ0 संजय सिंह, थाना दुद्धी 12. मु0आ0 मुकेश कुमार यादव, थाना कोन 13. मु0आ0 संजय चौहान, थाना कोन 14. प्रधान परिचालक रविश चन्द्र, रेडियो शाखा 15. सहायक परिचालक दुर्गा शंकर, रेडियो शाखा 16. महिला हे0का0 शिम्पी सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज 17. आरक्षी पन्ना लाल यादव, थाना कोन 18. आरक्षी रूपेश कुमार, थाना कोन 19. आरक्षी अंकुर तिवारी, थाना दुद्धी 20. आरक्षी फिरोजुद्दीन, पुलिस लाइन 21. मु0आ0 देवपूजन चौबे, थाना रायपुर यूपी-112 22. मु0आ0 राजेन्द्र प्रसाद यादव, थाना पिपरी यूपी-112 23. म0आ0 सपना गोड़, थाना दुद्धी यूपी-112 24. आरक्षी पियूष तिवारी, थाना रायपुर यूपी-112 25. आरक्षी चालक सत्यप्रकाश विश्वकर्मा, थाना पिपरी यूपी-112 को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा कम रिस्पांस टाइम व सराहनीय कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक 112 मुख्यालय से प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किये गये, जिसमें दो जागरूक कॉलर 1. प्रवीण कुमार 2. बृजेश कुमार व 6 पुलिस कर्मी/Software 1. आरक्षी सुनील कुमार 2. आरक्षी छोटेलाल 3. आरक्षी विजय प्रकाश यादव 4. होमगार्ड दशरथ सिंह 5. होमगार्ड भोलानाथ गुप्ता 6. होमगार्ड रामनगीना यादव यूपी-112 को सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त 4 व्यक्तियों 1. विकास द्विवेदी 2. धर्मवीर सिंह 3. अमरनाथ जायसवाल 4. नन्दलाल गुप्ता को पुलिस कार्यों में सहयोग व समाजसेवी के रुप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।

इसके पश्चात भिन्न-भिन्न विद्यालय के छात्र/छात्राओ द्वारा सम्मोहक नयनाभिराम प्रदर्शन करते हुए देशभक्ती पूर्ण गायन/मिश्रित नृत्य व लोक नृत्य, आदि प्रस्तुत किया गया ।

इस दौरान सांसद पकौड़ी लाल कोल, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकाश अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!