(अरविंद गुप्ता(
रामगढ़ सोनभद्र चतरा क्षेत्र अंतर्गत पन्नुगंज पावर हाउस के सामने हिमांशु किराना जनरल स्टोर के दुकान में रात्रि में आग लगनें से सभी सामान जलकर राख हो गया बुधवार सांय रोज की भांति दुकान बंद कर सोने चले गए जब रात्रि में निद खुली तो पूरे घर-भर धुवां भरा था दुकान में आग लगी हुई थी सभी सामान जल रहा था दुकान स्वामी धर्मेंद्र कुमार मोर्य पुत्र रामचरन मौर्य निवासी जमोखर (चकिया) थाना शहाबगंज जिला चंदौली वर्तमान पता पन्नुगंज पावर हाउस के सामने किराए के मकान पर रहते हैं वहीं पर हिमांशु किराना जनरल स्टोर की दुकान खोलकर जीविका पार्जन करते थे दुकान में आग लगने से लगभग 15 लाख रुपए की क्षति हुई है दुकानदार ने बताया कि रोज की भांति कल भी दुकान का शटर बंद कर सोने चले गए रात में लगभग 11 बजे दुकान की लाइट में कुछ शार्टसर्किट होने से आग लग गई जब दुकान में आग लगी और सामान जल रहा था तो अचानक मेरी नींद खुली उस समय 11 बज रहा था बाहर आकर देखा कि दुकान में आग लगी थी जब तक आग बुझाते तब तक सारा सामान जल चुका था जिससे लगभग पंद्रह लाख रुपए की क्षति हो गई रात में ही पन्नुगंज थाने की गस्त में निकली गाड़ी घटनास्थल के मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि यही एक दुकान के जरिए जिविका पार्जन का रोजगार था वह भी जलकर खत्म हो गया
